भरतपुर : घर में मिला नशेडी लाइनमैन का शव, सिर और पैरों को कुतर लिया चूहों ने

By: Ankur Mon, 11 Jan 2021 11:44:57

भरतपुर : घर में मिला नशेडी लाइनमैन का शव, सिर और पैरों को कुतर लिया चूहों ने

स्थानीय गोपालगढ़ मोहल्ले बिजली कंपनी का लाइनमैन रविवार को अपने घर बिस्तरों में मृत मिला। उसकी मौत दो दिन पहले होने की आशंका है। क्योंकि इस दौरान चूहों ने उसके सिर और पैरों को कुतर लिया था। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय मृतक नितिन शर्मा शराब और अन्य कई तरह के नशे करने का आदी था। संभवतः वह नशा करके सोया होगा, जिससे बिस्तरों में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक चूंकि वह घर में अकेला ही रहता था, इसलिए किसी को उसकी मृत्यु के बारे में पता नहीं चला। लेकिन, जब 2 दिन तक दरवाजे के बाहर पड़े अखबार नहीं उठे तो हॉकर को कुछ संदेह हुआ। उसने पहले आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज सुनाई नहीं दी।

इस पर उसने अंदर झांका तो कंबल ओढ़कर कोई बिस्तर पर लेटा हुआ था। पास जाकर उसे हिला-डुलाकर देखा तो नितिन बिस्तर में ही मृत पड़ा था। चूहों ने उसका सिर और पैर कुतर रखे थे। इस पर हॉकर ने आसपास के लोगों को नितिन के मरने की सूचना दी। इस पर मोहल्ले के लोगों ने फोन करके पुलिस को बुलाया।

मथुरा गेट थानाधिकारी पूनम चौहान ने बताया कि नितिन के शव को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही उसके अन्य परिजनों को फोन करके बुलाया गया। अब तक की जांच से पता चला है कि नितिन डिस्कॉम में लाइनमैन था और शराब पीने के साथ ही कई तरह के नशे करता था। उसकी पत्नी 3 साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : कुछ ही घंटों में पुलिस ने रमणी घाटी अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

# उदयपुर : लगा कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी की सदस्यता लेने पहुंचे यूथ कांग्रेस महासचिव समेत 25 कार्यकर्ता

# कोटा : लड़कियों को छेड़ना मनचले को पड़ा महंगा, युवतियों ने सरेआम की पिटाई, वीडियो वायरल

# झुंझुनूं : मामा करता रहा भांजी के साथ गलत काम, रिश्तों को किया तार-तार

# उदयपुर : घरवालों ने नहीं ली कैदी बेटे की लाश, अपने ही पिता की हत्या के मामले में था दोषी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com